आगरालीक्स….आगरा में अब अतिक्रमण हटाने पर चेतावनी नहीं, सीधा एक्शन. दुकानों, खोखों पर चला बुलडोजर. घर के बाहर लगीं जालियां भी हटाईं.
आगरा में फैक्ट्री आनर्स एसोसिएशन द्वारा नगर निगम को की गई शिकायत के आधार पर नगर निगम ने आज नुनिहाई चौराहा पर बाउंड्रीवॉल पर बने नाले के ऊपर अवैध रूप से पानी बीड़ी सिगरेट तम्बाकू आदि की अवैध दुकानें बनी हुई हैं, इन अवैध दुकानों को हटाए जाने के लिए 8 जुलाई की तिथि नियत की गई थी.
8 जुलाई को प्रवर्तन दल द्वारा उपरोक्त स्थल पर लगे हुए अवैध अतिक्रमणों/स्थायी पक्की दुकानों को अतिक्रमण अभियान की कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है. कार्यवाही में दो लकड़ी के खोखे, 4 ढकेलें व 9 टिन शेडों को तोड़ा गया. अतिक्रमण जुर्माना के रूप में 22 हजार रुपये वसूल कर कोष में जमा कराए गए. मौके पर अवर अभियंता आरबी प्रसाद व एसएफआई अभय यादव उपस्थित रहे.
कछपुरा से मेहताब बाग तक विकसित विशिष्ट पैदल मार्ग तथा मेहताब बाग एरिया को नो वेंडिंग जोन घोषित किए जाने को ध्यान में रखते हुए यहां तीन वेंडर्स को हटाने की कार्रवाई आज की गई. डूडा के गौरव गौतम के साथ आज टीम यहां कार्यवाही करने के लिए पहुंची. कार्यवाही के दौरान वहां उपस्थित तीनों वेंडर्स द्वारा अपनी दुकानों को हटाने के संबंध में कुछ दिनों की मोहलत मांगी गई, जिसमें डूडा विभाग द्वारा 20 जुलाई तक की मोहलत दी गई. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि उपरोकत तिथि तक यदि उक्त दुकानें नहीं हटाई गईं तो नगर निगम द्वारा बलपूर्वक इन तीनों दुकानों/वेंडरों को हटा दिया जायेगा.
इसके अलावा ताजगंज द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार ताजनगरी फेस वन कॉलोनी में खोखे व जाल लगाकर अनाधिकृत रूप से अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था. इनको आज अतिक्रमण अभियान की कार्रवाई के दौरान हटवाया गया.