Agra News: Melting winter in Agra. The temperature reached 6
Agra News: Now passengers will get special winter discount on fares in AC buses in UP…#agranews
आगरालीक्स…आगरा सहित पूरे यूपी में अब एसी बसों में यात्रियों को किराये पर मिलेगा स्पेशल विंटर डिस्काउंट…15 दिसंबर से किराये पर इतने प्रतिशत मिल रही छूट
सर्दियों में भी लोग एसी बसों में सफर करें इसके लिए योगी सरकार ने यात्रियों के लिए किराये पर स्पेशल विंटर डिस्काउंट की घोषणा की है. इस स्पेशल डिस्काउंट के तहत यात्रियों को एसी बसों में सफर करने पर किराये पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह सुविधा 16 दिसंबर 2023 से शुरू होगी जो कि 28 फरवरी 2024 तक रहेगी.
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों को परिवहन निगम द्वारा संचािलत वातानुकूलित बसों में भी शीतकाल के दौरान 10 प्रतिशत कम किराया देकर यात्रा करने की सुवधिा उपलब्ध होगी.
ये होगा किराया
इस छूट के तहत अब एसी बसों में ये किराया होगा
वातानुकूलित 3×2 बसों का किराया अब 1.47 प्रति किमी प्रति सीट होगा
वातानुकूलित 2×2 बसों का किराया 1.74 रुपया प्रति किमी प्रति सीट होगा
वातानुकूलित शयनयान बसों का किराया 2.33 रुपये होगा
वाल्बो (हाई एण्ड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किमी प्रति सीट होगा