आगरालीक्स..आगरा में अब 12 अप्रैल को नहीं होगा करणी सेना का रक्त सवाभिमान सम्मेलन. ओकेंद्र राणा ने वीडियो जारी कर किया स्थगित…महाराणा सांगा के सम्मान को राजनीतिक मंच नहीं बनने दिए जायेगा
आगरा में अब 12 अप्रैल को होने वाला करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन नहीं होगा. इसकी जानकारी खुद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने वीडियो जारी कर इसकी जाकनारी दी. उन्होंने वीडियो में शेर सिंह राणा द्वारा सम्मेलन में मायावती को बुलाने का विरोध भी किया और कहा कि वह मायावती के लिए नारे नहीं लगाउंगा.
नहीं लगा सकते मायावती के जयकारे वाले नारे
फेसबुक लाइव आकर करीब 23 मिनट के वीडियो में ओकेंद्र राणा ने कहा कि महाराणा सांगा के सम्मान को राजनीतिक मंच नहीं बनने दिए जायेगा. तिलक तराज़ू तलवार को मारो जूते चार जैसे नारा देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जय जयकारे राजपूत युवा नहीं लगायेगे. हमारे समाज के सम्मानित व्यक्ति रघुराज प्रताप (राजा भैया) पर पोटा लगाकर जेल भेजने वाली महिला और उनके किल्ले को ख़ुदवाने वाली मायावती के साथ हम अपना स्वाभिमान सम्मेलन साझा नहीं करेंगे. ओकेंद्र राणा ने लिखा है कि लाखों सवर्ण समाज के युवाओं पर झूठे एट्रोसिटी एक्ट Sc St एक्ट लगाकर जेल भेजकर भविष्य ख़राब करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के हमारे स्वाभिमान मंच में कोई जगह नहीं है. हमारे सामाजिक राणा साँगा सम्मेलन में उनकी हमे कोई आवश्यकता नहीं थी, जिसको उनको बुलाना है वह बुलाये, हम 12 अप्रैल सम्मेलन को स्थगित करते है.
वीडियो में ओकेंद्र राणा ने कहा कि शेर सिंह राणा आगरा आए और उन्होंने घोषणा की कि 12 अप्रैल केा राणा सांगा कीजयंती मना रहे हैं. अरे, आप जहां से आते हो, वहां जयंती मनाओ. आगरा में क्यों मना रहे हो. शेर सिंह राणा ने मायावती को निमंत्रण देने की बात की, लेकिन करणी सेना वहां मंच नहीं लगा रहे. ओकेंद्र राणा ऐसी जगह कभी खड़ा नहीं होगा. स्वाभिमान से समझौता नहीं करूंगा.
जूते मारूंगा चाहे 2027 में मारूं
ओकेंद्र राणा ने वीडियो में कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन से मेरी पर्सनल दुश्मनी हे. यहां सामने नहीं आए तो दिल्ली मेंमिलेंगे. वहां जूते मारूंगा. 2027 में वोट मांगने के लिए निकलेंगे तब मारूंगा. जितने हमारा खून बहा है, उतना खून जब तक उनका नहीं देख लूंगा शांत नहीं बैठूंगा.