आगरालीक्स…आगरा में नीट और नेट परीक्षा में धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन. एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान…
नीट यूजी परीक्षा 2024 में धांधली और यूजी नेट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर देशभर में व्यापक प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से इसको लेकर लगातार सरकार को घेरा जा रहा है. आज एनएसयूआई के छात्रों द्वारा आगरा कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
आगरा कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिल सूर्यवंशी ने कहा इनकी सीबीआई जांच की जाय और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए. प्रदर्शन करने वालां में जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, श्याम सुन्दर, तुषार चौहान, विनीता, कृति, सौरभ कुशबाह, कुनाल, शिवम, राहुल चौधरी आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.