Agra News: Nuclear family or joint family… Rotary Club Royal shared its views…#agranews
आगरालीक्स…एकल परिवार या संयुक्त परिवार..आप किसे पसंद करते हैं. रोटरी क्लब रॉयल ने किया विचार मंथन
रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल ने एक डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी मीट का आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष आरती मेहरोत्रा ने कहा कि आज जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है, तब राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेते हुए संयुक्त परिवार के मूल्यों की स्थापना करने के लिए इस विषय पर मीट का आयोजन बहुत समसामयिक है। क्लब सचिव अपर्णा पोद्दार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा इस विषय पर विचार मंथन का आयोजन पहली बार आगरा में किसी क्लब के द्वारा किया जा रहा है जो हमारे लिए गर्व की बात है।
मुख्य अतिथि पीडीजी शरत चंद्र ने कहा कि वर्तमान समाज में बढ़ते एकल परिवार व्यवस्था परिस्थितिजन्य है और इसे रोकना मुश्किल है. पर हम एकल परिवारों के मध्य भी केयरिंग एंड शेयरिंग के द्वारा एक दूसरे से जुड़े रह सकते है। कानपुर से पधारे डीसी शुक्ला ने कहा कि बढ़ते एकल परिवारों में आर्थिक प्रगति व स्वतंत्रता का विकास हुआ है पर नैतिक मूल्यों का ह्रास भी हुआ है। कहना कठिन है कि कौन सी पारिवारिक व्यवस्था श्रेष्ठ है, क्योंकि हर व्यक्ति व परिवार की परिस्थितियां व जरूरत अलग हैं।
उमेश गुप्ता, अरविंद पोद्दार व आशीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों को पटका पहना कर उनका स्वागत किया। चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट अखिल अग्रवाल व को प्रशांत ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। फ्लोर पार्टिसिपेशन में डा सुरभि मित्तल प्रथम, सुभाषिनी पालीवाल द्वितीय व दीपा रावत तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन सुभाषिनी पालीवाल व कार्यक्रम संयोजिका रो मीरा गुप्ता ने किया। क्लब अध्यक्ष आरती मेहरोत्रा, सचिव अपर्णा पोद्दार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर डॉ. आलोक मित्तल, शारदा गुप्ता, इंदु पालीवाल, सरोज प्रशांत, रेखा अग्रवाल, किरण गुप्ता, संगीता अग्रवाल, श्रृष्टि जैन, संजू शर्मा, विक्रमजीत कौर, अराधना गुप्ता, ज्योति मित्तल, नीतू अग्रवाल, ज्योति भसीन, रेखा कपूर, आदि उपस्थित रहे।