आगरालीक्स…आगरा के मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में नर्सेज को किया प्रोत्साहित. डॉक्टरों ने केक काटकर स्टाफ के साथ गाने गाए और पुरस्कृत किया
नाई की मंडी चैराहे स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी में नर्सिंग की परंपरा शुरू करने वालीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिन नर्सिंग डे के रूप में मनाया गया। अस्पताल कीं निदेशक डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने स्टाफ को प्रोत्साहित किया। कहा कि हर साल यह दिन नर्सों की सेवा और गहन देखभाल के बदले उन्हें सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
निदेशक डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर थीं और उन्हें लेडी विद द लैंप के नाम से भी जाना जाता है। डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने नर्सेज को शुभकामनाएं दीं। डॉ नीहारिका, डॉ केशव मल्होत्रा और डॉ सरिता दीक्षित ने स्टाफ के साथ गाने गाए और खूब मनोरंजन किया। नर्सेज के प्रोत्साहित करने के लिए केक काटा गया, पुरस्कृत किया गया और साथ ही विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं। 20 वर्षों से भी पुराने स्टाफ ने अपने अनुभव साझा किए।