Agra News: Nursing and supporting staff honored on World Nursing Day in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विश्व नर्सिंग दिवस पर नर्सिंग एवं सपोर्टिंग स्टाफ को किया गया सम्मानित. आगरा मंडल के उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने मनाया दिवस
भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) के राष्ट्रीय आह्वान पर आज विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ( UMRKS) आगरा मण्डल के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी को संगठन के तरफ से मेमोंटो एवं पुष्प दिया गया। इसी क्रम ने नर्सिंग एवं स्पोर्टिग स्टाफ को संगठन के तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प दे कर विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मुंह भी मिठा कराया गया।

कोविड-19 के महामारी के दौरान में नर्सिंग स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। जिस समय लोगों को घरों में रहने की सलाह दिया जाता था उस समय डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने साहसिक कार्य किया था इसलिए आज के दिन को उत्सव के रूप मान रहे हैं। हर साल 12 मई को आज के दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। बीमारों को बीमारी से लड़ कर ठीक होने में जितना योगदान डॉक्टर्स का है, उतना ही योगदान नर्स का भी है। नर्स बीमारों की तन और मन से सेवा करती है। नर्से अपनी परवाह किए बिना मरीज की जान बचाती हैं। यह दिन उनके योगदान को समर्पित होता है। साथ ही साथ आज के दिन दुनियाभर में नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को भी श्रद्धांजलि भी दिया जाता है। कार्यक्रम में हरि बल्लभ दीक्षित, एपी श्रीवास्तव, एस डी पाण्डेय, श्याम कुमार, सौरव, अजय, नरेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस प्रकार भारतीय रेलवे के अन्य मण्डल चिकित्सालय में भारतीय रेलवे मजदूर संघ की तरफ से विश्व नर्सिंग दिवस मनाया गया.