UP News: National anthem is mandatory in madrassas of UP…#agranews
आगरालीक्स…आगरा सहित यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य. योगी सरकार का फैसला. कक्षा शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य
योगी सरकार की ओर से गुरुवार को बड़ा फैसला किया गया है. यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान गाना अब अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजकर कहा है कि हर मदरसे में सुबह कक्षा शुरू हो से पहले दुआ के साथ राष्ट्रगान गाना भी अनिवार्य होगा. आज से इसे लागू करने के आदेश दिए गए हैं. यह आदेश मान्यता प्राप्त, अनुदान पाने वाले और अनुदान नहीं पाने वाले सभी मदरसों पर लागू होगा.

14 मई से परीक्षाएं
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 मई से शुरू हो रही हैं जो कि 23 मई तक चलेंगी. लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन की ओर से सभी मदरसों को परीक्षा कार्यक्रम भेजा गया है. इसमें परीक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.