Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: October is the month of holidays, know the all holiday dates…#agranews
आगरालीक्स…अक्टूबर का महीना इस बार छुट्टियों का महीना. गांधी जयंती से लेकर दशहरा और दिवाली की छुट्टी. बैंकें इतने दिन रहेंगी बंद…
अक्टूबर माह शुरू हो गया है। अगर आप व्यापारी है तो आपके लिए यह जानना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस मांह में लगभग 15 दिन आपको बैंक की सेवाओं के लिए जूझना पड़ेगा। जी हां क्योंकि अक्टूबर माह में बैंक करीब 10 दिन तो बंद रहने वाली हैं। इस माह में छुट्टियां भर-भर कर मिलने वाली है. यह इसलिए क्योंकि अक्टूबर माह कई त्योहार पड़ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से विजय दशमी और दिवाली का त्योहार शामिल है.
यूपी सरकार द्वारा जारी कैलेेंडर के मुताबिक, 2,11, 12, 13 और 31 अक्टूबर को पांच पब्लिक हॉलिडे मिलने वाले हैं, इनमें 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती, 11 को दुर्गा अष्टमी, 12 को विजयादशमी, 13 का रविवार और अंत में 31 अक्टूबर को दिवाली के त्योहार की छुट्टी रहेगी. इस तरह से अक्टूबर माह में वीकेंड को छोड़कर कुल 5 दिनों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
अक्टूबर माह में इन तारीखों को रहेगी छुट्टी
2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के चलते पब्लिक हॉलीडे रहेगा.
3 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती है। ऐसे में राजस्थान सहित देशभर के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे.
6 अक्टूबर 2024 को रविवार है.
11 अक्टूबर 2024 को महाअष्टमी और महानवमी ( हिंदी पंचांग में दोनों एक ही हैं) के चलते राजस्थान के साथ-साथ देशभर में छुट्टी रहेगी.
12 अक्टूबर 2024 विजयदशमी के कारण सभी सरकारी दफ्तरों, बैंकों, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी रहेगी.
13 अक्टूबर 2024 को रविवार है.
20 अक्टूबर 2024 रविवार है.
26 अक्टूबर 2024 चौथा शनिवार के कारण. बैंकों की छुट्टी रहेगी
27 अक्टूबर 2024 को रविवार है.
31 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी और दिवाली पर छुट्टी रहेगी.