Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Agra News: Omelette made in Amul butter is being sold fiercely amidst shortage of Amul butter in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Omelette made in Amul butter is being sold fiercely amidst shortage of Amul butter in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के मार्केट्स में अमूल मक्खन की जबर्दस्त शॉर्टेज लेकिन ठेलों पर धड़ाधड़ अमूल के मक्खन में बन रही आमलेट और हाफ फ्राई…खाने से पहले सोचिए और समझिए…

आगरा के मार्केट में इस समय अमूल मक्खन की जबर्दस्त शॉर्टेज है. किसी भी दुकान पर आप चले जाइए अमूल मक्खन न के बराबर उपलब्ध हो रहा है. मॉल्स और अमूल फ्रेंचाइजी के पास भी सीमित मात्रा में इसकी उपलब्धता है. हाल ये है कि जहां अमूल मक्खन की खपत सबसे ज्यादा होती है, वहां यह ब्लैक में पहुंच रहा है. इसका उदाहरण है दिल्ली गेट की फेमस चाय की दुकान. यहां सुबह से शाम तक लोग चाय के साथ ब्रेड—मक्खन और ब्रेड—बंद खाना पसंद करते हैं लेकिन अमूल मक्खन ब्लैक में मिलने के कारण ब्रेड मक्खन और ब्रेड—बंद के रेट में 5 रुपये यहां बढ़ा दिए गए हैं.

लेकिन थोड़ा ध्यान दीजिए…सर्दी का मौसम चल रहा है और इस समय अंडा, आमलेट, हाफ फ्राई, अंडे की भुजिया सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. शाम होने के बाद से ही अंडे की ठेल धकेलों पर लोगों की भीड़ दिखाई देने लगती है. बड़ी बात ये है कि यहां आसानी से आप अमूल मक्खन में अपने लिए आमलेट बनवा सकते हैं या हाफ फ्राई सिकवा सकते हैं. यहां किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं दिखाई देती. शहर के लगभग सभी एरियास में शाम होते ही अंडे और अंडे से बने सभी चीजों की जमकर बिक्री हो रही है.

कहीं गलत चीज तो नहीं खा रहे..
अमूल मक्खन की शॉर्टेज के बावजूद अंडे की ठेलों पर अमूल मक्खन से सिकी आमलेट आसानी से मिल जाना, गड़बड़ी की ओर भी इशारा कर रहा है. किसी भी चीज की नकल आसानी से हो जाती है और खाद्य पदार्थों में तो जमकर ये धांधली होती है. तो ऐसे में अगर आप भी आमलेट खाने जा रहे हैं और वो भी अमूल मक्खन में सिकी हुई तो खाने से पहले सोचिए जरूर…कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं जो आपकी सेहत के लिए ठीक न हो.

Related Articles

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...

आगरा

Agra News: Cold storage owners in Agra increased the rates per bag. farmers worried…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने प्रति बोरी रेट बढ़ाए. किसान परेशान…कलक्ट्रेट...

आगरा

Obituaries of Agra on 6th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 6 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...