3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra news: On Constitution Day, the employees engaged in elections expressed their faith in the Constitution in the Youth Hostel…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में संविधान दिवस पर निर्वाचन में जुटे रहने वाले कर्मचारियों ने यूथ हॉस्टल में संविधान के प्रति आस्था की व्यक्त
निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्वाचन कर्मचारियों द्वारा संविधान दिवस पर मंगलवार को यूथ हॉस्टल में उत्तर प्रदेश व तहसील स्तर पर समिति की कार्यकारिणी गठित करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की गई। इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी के दौरान आने वाली अनेक प्रकार की कठिनाइयों और समस्याओं पर विमर्श के साथ उनके समाधान के लिए जहां समिति के पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया, वहीं समिति की एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई। इस वेबसाइट के माध्यम से निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर्स व अन्य कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे जिनके समाधान का प्रयास निर्वाचन कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा कराया जाएगा। वेबसाइट के माध्यम से निर्वाचन कर्मचारी समिति के सदस्य बनकर समिति व लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकेंगे।
सर्वसम्मति से निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय सिकरवार ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी हैं जो गांव की पगडंडियों से राजपथ तक मतदान संपन्न करवाने की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं। समिति हर निर्वाचन कर्मचारी को एक करोड़ का बीमा देने के साथ, आइडेंटी कार्ड, डाटा स्टोरेज के लिए टेबलेट, प्रतिकर अवकाश और समय पर उचित मानदेय आदि सुविधाएं प्रदान करने की मांग चुनाव आयोग से करेगी। समिति हर सदस्य की समस्या उच्च अधिकारियों से दूर करवाने का प्रयास करेगी। समिति बीमार, घायल सदस्य की सहायता के साथ दिवंगत सदस्य के परिवार की भी मदद सदस्यों के आपसी सहयोग से करवाएगी।
इससे पूर्व, मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि अरुण सिकरवार ने संविधान की पुस्तक के समक्ष दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान नवगठित प्रदेश समिति के महामंत्री मानवेंद्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष अजय बौद्ध, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुकुल रमन आनंद, उपाध्यक्ष अजय राजपूत, संयुक्त मंत्री रवि सक्सेना, प्रदेश प्रभारी नीरज वरुण और मंत्री अरुण राजपूत भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कृष्णकांत, अतुल प्रताप सिंह, योगेंद्र गुर्जर, श्वेता कुमारी, अरुण लता, भारती यादव, रश्मि शाह, प्रमिला कश्यप और छाया निगम भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह जादौन और भूपेश अरेला को फतेहाबाद तहसील, त्रवननाथ और यशवेंद्र को बाह तहसील, प्रहलाद सिंह को सदर तहसील तथा रघुकुल रमन आनंद व श्वेता कुमारी को किरावली तहसील में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई। संगठन मंत्री संजय सिंह तोमर ने संचालन किया।