Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: On Mahashtami, offerings from 11 thousand mantras were given in Maa Pitambara Devi temple.
आगरालीक्स…आगरा में महाष्टमी पर मां पीताम्बरा देवी मंदिर में दी गयीं 11 हजार मंत्राें से आहुतियां, पूरी रात हुआ हवन. पीतवस्त्र प्रिया मां बगलामुखी को अर्पित किया गया चंडी पाठ, भक्तों ने ब्रह्ममुहूर्त तक किया हवन
शक्ति की आराधना करते हुए मां के दिव्य मंत्रों का पाठ एवं मां के भव्य चरित्र का गुणगान करते हुए सीता राम मंदिर, वजीरपुरा स्थित मां पीताम्बरा देवी मंदिर में महाष्टमी हवन पूर्ण हुआ। शुक्रवार को मां पीतवस्त्र प्रिया बगलामुखी माता का अद्भुत श्रंगार एवं फूल बंगला देख भक्त निहाल हुए। सायं आरती के बाद मध्य रात्रि में महाष्टमी का हवन आरंभ हुआ। ब्रह्ममुहूर्त तक सैंकड़ों भक्ताें ने चंडी पाठ के 11 हजार मंत्रों की आहुतियां दी गयीं।
महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि चंडी पाठ शत्रु नाशक, सुख शांति दायक होता है। इसमें मां के चरित्रों का गुणगान किया जाता है। माता ने दुष्टों का संहार किया और भक्तों पर अपनी कृपा बरसायी। पूरी रात्रि जागरण करते हुए हवन किया गया। प्रातः मंगला आरती के साथ हवन का समापन हुआ। इस अवसर पर मां के भक्तों में शामिल विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश शर्मा, डॉ संजीव नेहरू, हनी, मोहित, मोनू, तनु गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, अरुण उपाध्याय, अजय उपाध्याय आदि ने सहभागिता की।