Agra News: One and half year old girl died after falling into water tank while playing…#agranews
आगरालीक्स…दुखद. डेढ़ साल की बच्ची की खेलते समय पानी के टैंक में गिरने से मौत. घंटों बाद परिजनों को हुई जानकारी
आगरा में दुखदभरी घटना सामने आई है. फतेहपुर सीकरी में एक डेढ़ साल की बच्ची की खेलते समय पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. काफी देर तक परिजन उसे तलाशते रहे लेकिन घंटों बाद परिजनों को उसके टैंक में गिरने की जानकारी मिली, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मामला सीकरी दो हिस्सा का है. यहां दिनेश पुत्र बच्चू सिंह रहते हैं. इनकी डेढ़ साल की बेटी कृतिका रविवार दोपहर को घर में खेल रही थी. खेलते समय बच्ची घर में ही बने पानी के एक टैंक में गिर गई. इधर काफी देर तक परिजन बच्ची को तलाशते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शाम को जब पशुओं को पानी पिलाने के लिए महिलाएं टैंक के पास पहुंची तो वहां उन्होंने कृतिका का शव उसमें देखा. इस पर परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल लेकर भागे लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.