आगरालीक्स…आगरा में शाम को गर्मी से राहत दे गई एक घंटे की बारिश. लेकिन सुबह धूप निकली तो…जानें आज का तापमान और कल कैसा रहेगा मौसम
आगरा में आज शाम को हुई एक घंटे की बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. मुस्कान आए भी तो क्यों न, पिछले दो महीने से प्रचंड गर्मी आगरावासी झेल रहे थे. तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने भले ही शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा कर दी हो, लेकिन लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.
हर दिन की तरह आज सुबह से भी सूरज की तेज किरणों ने अपनी लालिमा बिखेरना शुरू कर दिया. सुबह 9 बजे तक धूप का तेज इतना अधिक था कि एक पल भी ठहरना मुश्किल हो रहा था.. दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक यही स्थिति रही लेकिन शाम 6 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई जो कि करीब एक घंटे तक चली.
आज का तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
चार दिन और लू चलने की संभावना
बारिश से मिली राहत का कितना असर होगा, यह गुरुवार की सुबह पर निर्भर है. धूप खिलती है तो लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार आगरा में अभी चार दिन और लू जारी रहेगी. मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान ठीक रहा तो लोगों को भीषण उमस झेलनी पड़ सकती है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 19/06/24) 45.0
Departure from Normal(oC) 2.8
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 19/06/24) 32.0
Departure from Normal(oC) 3.4