आगरालीक्स…बांकेबिहारी जी के दर्शन को जा रहे हैं तो करना होगा ये काम. वरना नहीं होंगे दर्शन. बाहर के श्रद्धालुओं और वृंदावन के श्रद्धालुओं के लिए अब ये नियम…
बांके बिहारी जी की महिमा अपरम्पार है. देश विदेश के कोने—कोने से हर कोई वृंदावन के ठाकुर जी के दर्शन के लिए लालायित रहता है और यही कारण है कि हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन को पहुंचते हैं. कभी—कभी और किसी विशेष दिन तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि भीड़ का दबाव बहुत हो जाता है जो कि गलियों तक पहुंच जाता है. ऐसे में श्रद्धालुओं को तो परेशानी होती ही है साथ ही भीड़ को दर्शनों के लिए सही व्यवस्था करने में सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट जाते हैं.
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार प्रशासन की ओर से प्रयास भी किए गए लेकिन अभी तक कोई प्रयास पूरी तरह से सफल नहीं हो सका है. अब एक बार फिर से नया प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत वृंदावन के बांकेबिहारी जी के दर्शन करने के लिए अगर आप बाहर दूसरे जिले या प्रदेश से आ रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको बांकेबिहारी जी की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा अगर आप वृंदावन के ही रहने वाले हैं और आप दर्शन को जा रहे हैं तो आपको अपने साथ आधार कार्ड ले जाना होगा.
वृंदावन प्रशासन की ओर से यह नियम जल्द ही लागू किया जाने वाला है. इसके लिए मंदिर के सेवायतों और दुकानदारों से भी सुझाव मांगे गए हैं. प्रशासन को उम्मीद है कि इससे भीड़ का दबाव कुछ हद तक कम होगा.