आगरालीक्स…आगरा में एक साल में 18 लाख से अधिक पर्यटकों ने आफलाइन टिकट के जरिए देखा ताजमहल. आनलाइन टिकट के आंकड़े देखेंगे तो चौंक जाएंगे. चिंता की बात ये भी
ताजमहल देखने को आनलाइन टिकट भा रहा है पर्यटकों को
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मिली सूचना के अनुसार अब ताजमहल देखने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को आनलाइन टिकट अधिक भाने लगे हैं। एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 (वित्तीय वर्ष 2021-22) में ताजमहल देखने के लिए 29,87,070 भारतीय पर्यटकों ने तथा 37,578 विदेशी पर्यटकों ने आनलाइन टिकट खरीदे। जबकि वर्ष 2022 में आफलाइन टिकट 18,27,756 ही बिके। सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत यह सूचना सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता केसी जैन को एएसआई ने उपलब्ध करायी है।
साल दर साल के आंकड़ें देखें
सूचना से यह खुलासा हुआ कि ताजमहल के टिकट विन्डो (आफलाइन बिक्री) से वर्ष 2018 में 65,74,858 वर्ष 2019 में 56,84,174, वर्ष 2020 में 10,42,994, वर्ष 2021 में 2,56,675 व वर्ष 2022 में 18,27,756 टिकट बिके जबकि ताजमहल के आॅनलाइन टिकट की बिक्री कुछ इस प्रकार थी कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारतीयों पर्यटकों को 1,49,685 व विदेशी पर्यटकों को 30,813 आॅनलाइन टिकट बिके, वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारतीय पर्यटकों को 2,24,874 व विदेशी पर्यटकों को 56,079 आॅनलाइन टिकट बिके, वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारतीय पर्यटकों को 8,99,574 व विदेशी पर्यटकों को 6,701 आॅनलाइन टिकट बिके, वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय पर्यटकों को 29,87,070 व विदेशी पर्यटकों को 37,578 आॅनलाइन टिकट बिके।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
200 रुपये का टिकट कर रहा मुख्य गुंबद से पर्यटकों को महरूम
सूचना में यह भी खुलासा हुआ है कि दिनांक 12.12.2018 से ताजमहल के मुख्य मकबरे को देखने के लिए अतिरिक्त टिकट लगा दिया गया था जो प्रति व्यक्ति रू0 200/- था और तब से लेकर वर्ष 2022 तक 25,20,966 लोगों ने उसका टिकट खरीदा और देखा। अनुमानतः ताजमहल देखने वाले प्रत्येक 4 व्यक्तियों में से केवल एक व्यक्ति ने ही मुख्य मकबरा देखा और शेष टिकट लगने के कारण उसे देखने से वंचित रह गये। जहां एक ओर इस दुहरी टिकट व्यवस्था से मुख्य मकबरे जहां पर मुमताज महल और शहंशाह की कब्र की प्रतिकृतियां हैं वहां भीड़ तो कम हो सकी लेकिन उनको देखने का जो अपना एक आकर्षण था उससे सभी पर्यटक रूबरू नहीं हो पा रहे हैं।
अधिक से अधिक बढ़ाई जाए आनलाइन टिकट सुविधा
आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन के सचिव अधिवक्ता जैन ने यह मांग की है कि आनलाइन टिकट की सुविधा अधिक से अधिक बढ़ायी जाये, ताजमहल के पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी प्रवेश द्वारों के समीप, शिल्पग्राम, अमरूद का टीला पार्किंग बड़े होटलों, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आॅटोमेटिक टिकट वेन्डिंग मशीन पर्याप्त संख्या में लगायी जायें जहां से पर्यटक सुगमता से ताजमहल देखने के टिकट ले सकें और उनका समय टिकट विन्डो पर व्यर्थ न हो। जिस प्रकार वीक एण्ड व त्यौहारों पर पर्यटकों की भारी भीड़ होती है और पर्यटक ताज के टिकट खरीदने के लिए परेशान होते हैं, उसके लिए आनलाइन टिकट की सुविधा बढ़ाया जाना जरूरी है।
एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा भी मांग का समर्थन करते हुए कहा गया कि पर्यटक का अनुभव एक बड़ी निधि होता है जिस पर पर्यटन का भविष्य निर्भर करता है। आगरा में आये पर्यटकों को हमें यादगार अनुभवों के साथ वापिस भेजना चाहिए न कि कटु अनुभवों के साथ। इस सम्बन्ध में एडीएफ शीघ्र ही केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से मिलेगा।