आगरालीक्स…आगरा में हड्डियों से जुड़ी समस्याओं और हार्ट व लिवर संबंधित रोगों के लिए रूपरानी हेल्थकेयर्स में ओपीडी लग रही है. जानें पूरी डिटेल्स…
रूपरानी हेल्थ केयर्स पर आएं
कारगिल पेट्रोल पंप के पास, 100 फुटा रोड, शास्त्रीपुरम रोड स्थित रूपरानी हेल्थ केयर्स पर अस्थि रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं खेलकूद के दौरान लगने वाली चोटों (स्पोर्ट्स इंजरी) के लिए स्पेशल ओपीडी 24 मार्च को होगी। दोपहर 02 से सांय 04 बजे तक चलने वाली ओपीडी में आॅर्थोपेडिक्स, जोड़ प्रत्यारोपण एवं आॅर्थोस्कोपी सर्जन विशेषज्ञ डा. हेमेंद्र कुमार अग्रवाल मरीजों को सेवाएं प्रदान करेंगे। वहीं ह्दय से जुड़ी समस्याओं के लिए कंसल्टेंट कार्डियक सर्जरी डा. ओमेश्वर शर्मा और लिवर से जुड़ी समस्याओं के लिए लिवर रोग एवं लिवर ट्रांसप्लांट फिजीशियन डा. राहुल राय 26 मार्च को दोपहर 02 से सांय 04 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। तीनों ही विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने और परामर्श पाने के लिए आप रूपरानी हेल्थ केयर्स पर और मोबाइल नंबर 8696002673, 9411620001 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन समस्याओं पर मिलेगा परामर्श
हड्डियों एवं जोड़ प्रत्यारोपण से संबंधित
- कंधा उपर नीचे करते समय दर्द होना।
- घुटने की गद्दी या लिगामेंट टूट जाना।
- पुराने टेड़े-मेड़े हुए फ्रैक्चर वाले जोड़।
- हड्डियों में टीवी या इंफेक्शन।
- जोड़ों का पुराना दर्द।
- कंधे जाम होना, कंधा बार-बार उतरना।
- रीढ़ की हड्डी व गर्दन की नसों में दर्द।
- हाथों व पैरों में सुन्नपन, सियाटिका।
- कूल्हे व घुटने के जोड़ का प्रत्यारोपण।
- कंधे की रोटेटर कफ की सर्जरी।
- घुटने की एसीएल-पीसीएल लिगामेंट की चोट।
- घुटने व कंधे की आॅर्थोस्कोपी।
हार्ट से संबंधित
- बाईपास सर्जरी।
- वाॅल्व रिपेयर-रिप्लेसमेंट सर्जरी।
- बच्चों के ह्दय की सर्जरी।
- मिनिमल इन्वेसिव कार्डियक सर्जरी।
- हाई रिस्क कार्डियक सर्जरी।
- सांस फूलना व छाती में दर्द होना।
लिवर से संबंधित
- जटिल लिवर एवं पित्त रोग।
- लिवर कैंसर का समुचित इलाज।
- हेपेटाइटिस ए, बी, सी, ई रोग।
- लिवर फेलियर मैनेजमेंट।
- शराब जनित लिवर रोग।
- फैटी लिवर।
- लिवर ट्रांसप्लांट।