Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Agra news: Padyatra started for Kailadevi, devotees will cover the distance of 200 km on foot….#agranews
आगरालीक्स…आगरा की सड़कों पर देवी के भक्तों के जत्थे. करौली देवी की जात के पदयात्रियों का निकलना हुआ शुरू…इनकी सेवा में उमड़े लोग
करौली देवी की जात के लिए श्रद्धा और आस्था का नजारा दिखाई देने लगा है. शहर की सड़कों पर पदयात्रियों का उमड़ना शुरू हो गया है. माथे पर जय माता दी लिखी पट्टी और पीठ पर बैग लादे पदयात्री एक ही धुन देवी का भवन दूर पर जाना है जरूर का विश्वास लेकर निकल पड़े हैं. पदयात्रियों में युवतियों, महिलाओं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. पदयात्रियों के सेवा सत्कार को जगह-जगह भंडारे के पंडाल भी सज गए हैं. शहर की हर सड़क पर देवी भक्त टुकड़ियों में निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फतेहपुर सीकरी मार्ग का तो नजारा ही कुछ और है. रात में सड़कों पर पदयात्रियों के जत्थों से सड़क पर रौनक दिखाई दे रही है. छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों में लगे भारी-भरकम साउंड सिस्टम में लगाकर तेज आवाज में भजनों पर थिरकते हुए भक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़े चले जा रहे हैं. कई भक्तों ने बताया कि अभी तो शुरूआत है. आने वाले दो-तीन दिन में भक्तों का रैला सड़कों पर दिखाई देगा। नवरात्र से दो-तीन दिन पहले ही यह रैला थमेगा.
आसपास के जिलों से भी पहुंच रहे श्रद्धालु
करौली जात के लिए चैत्र नवरात्र से पहले शहर का बड़ा हिस्सा पैदल ही निकल पड़ता है. आगरा के अलावा आसपास के जिलों और कस्बों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु करौली की जात के लिए पदयात्रा के लिए जाते हैं. आगरा-फिरोजाबाद मार्ग पर भी बड़ी संख्या में पदयात्री जत्थों के रूप में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जगह-जगह शुरू हुए भंडारे
करौली पदयात्रियों के स्वागत के लिए मार्ग में जगह-जगह भंडारे शुरू हो गए हैं. बड़े-बड़े पंडालों में कोई पानी पिला रहा है तो कहीं पदयात्रियों के ठहरने, सोने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. आगरा के बेलनगंज में पदयात्रियों की सेवा के लिए लोग जुटे हुए हैं. कहीं जूस दिया जा रहा है तो कहीं आइसक्रीम, फल और खाने पीने की चीजें भी दी जा रही हैं. फतेहपुर सीकरी मार्ग पर हर सौ-दो सौ कदम की दूरी पर पंडालों में भंडारा चल रहा है. हर कोई देवी भक्तों की सेवा के जरिए पुण्य लाभ कमाना चाह रहा है.