Agra News: Husband killed his wife and one and a half year old son and threw their bodies in the canal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर पति ने शव नहर में फेंके. सनसनीखेज वारदात. पुलिस ने पति किया अरेस्ट…
आगरा में पत्नी और डेढ़ साल के बेटे की हत्या कर पति ने दोनों के शव को नहर में फेंक दिया. सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है. निशानदेही पर पुलिस ने नहर में महिला का शव बरामद कर लिया है लेकिन बेटे का शव नहीं मिला है. पुलिस तलाश कर रही है.
छह महीने से चल रहा था पति—पत्नी में विवाद
सिकंदरा के अरसैना में आशिक नाम का व्यक्ति रहता है. उसकी शादी तीन साल पहले बिहार के किशनगंज में रहने वाली मुन्नी देवी के साथ हुई थी. पति पत्नी में छह महीने से विवाद चल रहा था. अनबन इनमें ज्यादा बढ़ गई थी. पत्नी अपने मायके चली गई थी. सोमवार शाम को पत्नी के मायके से वापस आगरा लौटने पर पति ने मुन्नी और बेटे की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों के शव नहर में फेंक दिए. जानकारी होने पर पुलिस ने नहर से मुन्नी देवी का शव बरामद कर लिया है लेकिन डेढ़ साल के बेटे का शव नहीं मिला है. पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसक पर कार्रवाई की जा रही है.