Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Agra News: Panchdasham Divya Chappan Bhog Utsav on 13th and 14th December in Govardhan…#agranews
आगरा

Agra News: Panchdasham Divya Chappan Bhog Utsav on 13th and 14th December in Govardhan…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का पंचदशम दिव्य छप्पन भोग उत्सव 13 और 14 को. आगरा की ओर से गोवर्धन में दो दिन होगी आनंद की वर्षा. 11 हजार किलो से छप्पन भोग, फूल बंगला सजेगा.

श्रीराधे किशोरी जब दया करती हैं तो जीवन में आनंद का रस बरसता है और जब स्वयं श्रीराधारानी का नाम लेकर कार्य किये जाएं तो वहां उत्साह उल्लास कृपा रूप में बरसता है। इस उल्लास का रंग छाएगा दो दिनों तक गोवर्धन धाम में, जहां श्रीराधारानी सेवा मंडल परिवार दो दिवसीय महोत्सव आयोजित करेगा।  रविवार को बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में श्रीराधारानी सेवा मंडल परिवार द्वारा दो दिवसीय पंचदशम गोवर्धन महोत्सव के आमंत्रण पत्र का विमोचन कर शहरवासियों को आमंत्रित किया गया।

संरक्षक गोविंद सरन गर्ग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधारानी सेवा मंडल परिवार दो दिवसीय भव्य आयोजन गोवर्धन में करने जा रहा है। 13 और 14 दिसंबर को गोवर्धन में भक्ति का रंग बरसेगा।  अविनाश राणा ने बताया कि 13 दिसंबर को बेलनगंज पेट्रोल पंप से सुबह 6 बजे पांच बसे गोवर्धन के लिए रवाना होंगी। सुबह 11 बजे गोवर्धन महाराज की परिक्रमा मानसी गंगा जल से दी जाएगी। राहुल गर्ग ने बताया कि परिक्रमा मार्ग में जरूरतमंदों को सवा मन दुग्ध वितरण किया जाएगा। साथ ही 110 साध्वियों को एक माह की दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं, राशन एवं गर्म वस्त्र प्रदान किए जाएंगे।

संतोष मित्तल ने बताया कि सायं 6 बजे से 11 हजार किलो दिव्य छप्पन भाेग, विदेशी पुष्पों से फूलबंगला एवं भजन संध्या का आयोजन दानघाटी, गोवर्धन के सामने श्रीलक्ष्मी नारायण जी के मंदिर में होगा।  विवेक वार्ष्णेय ने बताया कि भजन संध्या में फूलों की होली, मयूर नृत्य, सुदामा चरित्र, श्री नाथ जी की झांकी और श्री लक्ष्मी नारायण जी के दर्शन प्रमुख आकर्षण होंगे।
पवन गुप्ता ने बताया कि 14 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से साधु संत सेवा एवं भंडारे के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा। साधु सेवा में गोवर्धन धाम में वास करने वाले संतजनों को दैनिक आवश्यकता का सामान वितरित किया जाएगा।    

आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर संरक्षक गोविंद शरण गर्ग, संतोष मित्तल, विवेक वार्ष्णेय, अविनाश राणा, पवन गुप्ता, राहुल गर्ग, हरिओम सिंघल, पूर्व पार्षद दीपक ढल, नितिन अग्रवाल, प्रमोद मांगलिक, संजीव अग्रवाल, सुनील गुप्ता, लवी गोयल, रोहित त्यागी, लक्ष्मीकांत वर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, रचित गोयल, राकेश माहेश्वरी, दर्श ,युवराज, केशव, तेजस, सचिन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 4th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 4 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

आगरा

Speeding bike collides with divider, father dies, son injured

आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पिता—पुत्र का फिरोजाबाद में एक्सीडेंट.पिता की मौत, बेटा...

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...