आगरालीक्स …..आगरा में महंगाई की मार के बाद स्कूलों की फीस से परेशान अभिभावक डीएम प्रभु एन सिंह के पास पहुंचे, फीस माफ कराने के लिए कहा, इस पर डीएम ने कहा कि मैं फीस माफ नहीं करा सकता हूं, यह निर्णय शासन स्तर से होता है। फीस जमा कराने के लिए दो महीने की मोहलत दिलवा सकता हूं।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/09/agre.jpg)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को डीएम प्रभु एन सिंह जन शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान गुदड़ी मंसूर खां निवासी संतोष कुमार पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरा काम धंधा छूट गया है, स्कूल की फीस जमा करने के लिए पैसा नहीं है। स्कूल फीस माफ करा दीजिए, डीएम ने कहा कि माफ करना, मेरे बस में नहीं है। मैं दो महीने की मोहलत दिलवा सकता हूं।
फीस संबंधी समस्या का होगा निरस्तारण
डीएम प्रभु एन सिंह ने फीस बढ़ाने और स्कूल की फीस संबंधी समस्या के निस्तारण के लिए बीएसए और डीआईओएस के माध्यम से निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।
स्कूल फीस बढ़ाने में मनमानी
शासन ने चालू सत्र 2022 में स्कूल फीस बढ़ाने पर सहमति दे दी है। ऐसे में स्कूलों ने मनमानी फीस बढ़ा दी है। इससे भी अभिभावक परेशान हैं, कई स्कूलों में 30 फीसद से फीस बढ़ाने की शिकायत भी की गई है।