Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
Agra News: Parents upset over failure of children up to 8th standard in Agra, hearing not held even after three days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कक्षा 8वीं तक के बच्चों को फेल करने के मामले में पेरेंट्स परेशान. डीएम से लिखित शिकायत के तीन दिन बाद भी नहीं कोई सुनवाई. पापा संस्था ने की ये मांग
आगरा के मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है। स्कूलों ने कक्षा एक से आठ तक के छात्र जो फेल हो गए हैं उन्हें नई कक्षा में प्रमोट नहीं किया है। छात्रों से कहा जा रहा है कि उसी क्लास में दोबारा पढ़े। वहीं, जो छात्र उसी क्लास में पढ़ना नहीं चाहते हैं उनसे नाम कटवाने के लिए कहा जा रहा है। इससे अभिभावक परेशान हैं।
सोमवार को मिले थे डीएम से
इस मामले में बीते सोमवार को सेंट पीटर्स काॅलेज के छात्रों के अभिभावक पापा संस्था के पदाधिकारियों के साथ डीएम नवनीत सिंह चहल से मिले। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन छात्रों की माक्र्सशीट नहीं दे रहा है, यह कहा जा रहा है कि आप अपने बच्चे की टीसी ले लीजिए, पास की टीसी दे दी जाएगी। किसी दूसरे स्कूल में बच्चे का प्रवेश दिलवा दें। टीम पापा का कहना है कि उनके पास सेंट पीटर्स काॅलेज के कक्षा एक से आठवीं तक के 19 छात्रों के अभिभावकों ने संपर्क किया है जिनके बच्चे फेल कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा बच्चे कक्षा छह के हैं जिन्हें फेल किया गया है।
तीन दिन बाद भी कोई सुनवाई नहीं
प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आफ पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) का कहना है कि यह सेंट पीटर कॉलेज की तानाशाही है। आगरा जिले में शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के कई बच्चों को फेल किया गया है। जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करने के बाद 3 दिन बीत चुके हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही। पापा संस्था का कहना है कि बच्चों का भविष्य अंधकार में है 9th और 11th का रिजल्ट देर से किया जारी बच्चों को किया फेल, नहीं हो रहा है कहीं अन्य जगह दाखिले कौन होगा जिम्मेदार, कलेक्ट्री आगरा के गेट पर पापा संस्था के साथ धरने पर अभिभावक बैठे हैं। इस मामले में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने बताया कि अधिकारियों से लगातार संपर्क किए जाने के बाद भी पेरेंट्स की परेशानी दूर नहीं की जा रही है. आज धरना दिया गया, जिसके बाद एसीएम विजय शर्मा और एसडीएम ने धरना को स्थगित करने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर पूरी जांच की जाएगी.