Agra News: Pathan’s craze in theaters of Agra for the second consecutive week…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सिनेमाघरों को बूस्ट कर गई ‘पठान’. लगातार दूसरे सप्ताह पठान का क्रेज बरकरार है. शहजादा का इंतजार…
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान का क्रेज अभी भी बरकरार है. पठान मूवी के हाउसफुल होने से सिनेमाघरों को बूस्ट मिला है. कोविड के बाद से सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स दर्शकों के लिए एक तरह से तरस गए थे. हालांकि बीच में सूर्यवंशी जैसी फिल्में आईं और सुपरहिट होकर गईं लेकिन लंबे समय बाद शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान ने जो क्रेज दिखाया है वह बहुत साल बाद सिनेमाघरों में आया है. पठान फिल्म आगरा के चार सिनेमाघरों और सभी मल्टीप्लैक्स में लगी, इसके बावजूद यह फिल्म हाउसफुल रही.
मूवी के क्रेज को लेकर श्री टाकीज के निमित अग्रवाल का कहना है कि 25 जनवरी से 29 फरवरी तक मूवी पूरी तरह से हाउसफुल रही है. सोमवार से थोड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन शुक्रवार तक 60 से 70 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति फिल्म को देखने के लिए रही. कल शनिवार और रविवार को फिर से पठान के सभी शो फुल रह सकते हैं. उनका कहना है कि इसका कारण ये भी है कि अभी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा रिलीज हो रही है जो कि बड़ी फिल्म है. ऐसे में इस सप्ताह और पठान का क्रेज रह सकता है.