Agra News: People are getting sick due to changing weather in Agra, number of patients increased in hospitals….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बदलता मौसम कर रहा बीमार. घर-घर में लोग हो रहे बुखार, जुकाम, खांसी से परेशान. ऐसे कर सकते हैं बीमारी से बचाव
आगरा का मौसम इस समय लगातार बदल रहा है. कभी तेज धूप से गर्मी हो जाती है तो कभी बारिश की वजह से वातावरण में नमी बन जाती है. मौसम में हो रहे इस परिवर्तन के चलते लोग खासकर छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. लोग में सर्दी, खांसी व बुखार की चपेट में आ रहे हैं.. आगरा का जिला अस्पताल हो या फिर एसएन अस्पताल की ओपीडी..दोनों जगह सुबह वायरल बुखार से पीड़ित लोगों की लंबी लंबी लाइनें लग जाती हैं. चिकित्सकों की मानें तो कुछ दिनों से काफी संख्या में बच्चे बीमार हो इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं. इन बच्चों में अधिकतर वायरल बीमारी यानी सर्दी, खांसी व बुखार से संबंधित रहते हैं. दरअसल उमस, गर्मी व बारिश से इस मौसम में शरीर पर किसी भी बाहरी रोग का असर जल्दी होता है. वैसे किसी भी वायरस की वजह से होने वाला बुखार वायरल बुखार कहलाता है. यह विशेषकर मौसम बदलने के दौरान होने वाली बीमारी है, जब भी मौसम बदलता है तब तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण मानव शरीर प्रतिरक्षी तंत्री कमजोर पड़ जाती है और शरीर जल्दी वायरस के संक्रमण में आ जाता है. इससे शरीर कमजोर लगने लगता है और पूरा शरीर टूटने लगता है.
इन चीजों से रहे दूर
डॉक्टरों के अनुसार बदलते मौसम के कारण अगर बीमार होने से बचना है तो ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि से दूर रहें. अगर घर का कोई सदस्य सर्दी-खांसी या बुखार से पीड़ित है तो दूसरे बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर कोई बच्चा संक्रमित है तो अन्य बच्चों को उससे अलग रखें. फुल बाजू के कपड़े पहनें.