आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया भगवान का वामन अवतार. कृष्ण जन्म की कथा सुन भावुक हुए लोग
आगरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज चतुर्थ दिवस में श्री धाम वृंदावन से पधारे हुए परम पूजनीय देवी महेश्वरी श्रीजी ने वामन चरित्र बलि के द्वारा दिए गए दान के फल का वर्णन किया। इसके बाददेवी महेश्वरी श्री जी ने बताया की मथुरा में कंस का राज्य था उसकी एक प्रिय बहन देवकी थी जिसका विवाह वासुदेव के साथ करने का निर्णय लिया और विवाह के पश्चात जब वह विदा होने वाली थी। इस समय आकाशवाणी हुई के देवकी वासुदेव का आठवां पुत्र कंस का काल होगा जिसके भय से कंस ने वासुदेव और देवकी को कारागार में बंद कर दिया। समय बीतता गया और देवकी वासुदेव के पुत्रों को कंस मारता गया अब बारी आती है आठवें पुत्र की। घनघोर काली रात बादल गरज रहे थे। चंद्रमा अष्ट कलाओं से युक्त था भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दिन बुधवार को श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में कंस के कारावास में हुआ।
इसी समय चमत्कार होता है वासुदेव जी श्रीकृष्ण को लेकर बाढ़ से पूर्ण यमुना जी को पार कर गोकुल अपने मित्र नंद बाबा के वहां छोड़ आते हैं। उसी दिन उनके बेटी हुई थी जिसको वह ले आते हैं इधर कंस को पता चलता है कि इस बार बेटे की जगह बेटी हुई है परंतु वह भय से इतना पीड़ित था कि उसने उसे भी मारने का प्रयास किया परंतु वह कोई सामान्य पुत्री नहीं, महामाया जगदंबा आदि शक्ति थी। जैसे ही कंस ने उसे मारने के लिए ऊपर उछाला वह विलुप्त हो गई और आकाशवाणी हुई कि जिसे तू मारने का प्रयास किया है उसका जन्म हो चुका है और वह अभी गोकुल में तुम्हारी मृत्यु उसी से निश्चित है। इधर प्रातः काल गोकुल में जब यह पता चलता है की नंद बाबा के लाल ने जन्म लिया है तो पूरे गोकुल में हर्ष उल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया जाता है। बड़े ही धूमधाम से सभी लोग बधाई मांगने आते हैं जिसका सजीव झांकिया के माध्यम से चित्रण भी कथा पंडाल में किया गया जिसे देख श्रोतागण मंत्र मुक्त हो गए और बधाइयां में झूमने लगे।
आज विशिष्ट अतिथि एस पी सिंह बघेल,चौधरी उदयभान पूर्व राज्यमंत्री ,हरी शंकर शर्मा प्रांत सदभाव प्रमुख,महेश गोयल पूर्व विधायक,कमला प्रसाद अग्रवाल, बच्चू सिंह सोलंकी,दिनेश लवानिया ब्रजप्रांत धर्म जागरण प्रमुख एवं मंचन में श्री प्रकाश सिंह को नंद बाबा और सीमा सिंह को यशोदा मैया के स्वरूप में दिखाया गया !