Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Two Nigerians arrested for cyber fraud of Rs 8 lakh from Agra businessman…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के व्यापारी से 8 लाख रुपये ठगने वाले दो नाइजीनियन अरेस्ट. एजुकेशन वीजा के जरिए तीन साल पहले आए थे भारत, कर रहे थे साइबर क्राइम
आगरा पुलिस ने दो नाइजीरियन को अरेस्ट किया है. ये दोनों नाइजीरियन ईकॉमर्स के जरिए साइबर क्राइम कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इन्होंने आगरा के आलू व्यापारी से भी साइबर क्राइम कर 8 लाख रुपये ठगे थे जिसका मुकदमा थाना हरीपर्वत में दर्ज किया गया था.
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में आलू व्यापारी राजीव पालीवाल रहते हैं. जनवरी में इन्होंने 8 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. व्यापारी ने जूट बैग मंगाने का आठ लाख रुपये का आर्डर एक ईकॉमर्स साइड पर दिया था. लेकिन साइबर क्राइम के जरिए ठगों ने उनसे यह ठगी कर ली. मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर टीम ने ई कॉमर्स साइट के आइपी एड्रेस के माध्यम से दो नाईजीरियन अकुम्बे बोमा और माइकल बूनवी को गौतम बुद्ध नगर से अरेस्ट किया है.
पुलिस के अनुसार ये दोनों नाइजीरियन एजुकेशन वीजा के जरिए भारत आए थे और पिछले तीन साल से यहां रहकर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.