आगरालीक्स…आगरा में चार दिन से पानी के लिए परेशान लोगों के लिए खबर. अभी और इंतजार करना होगा, झेलनी होगी परेशानी….जानें कब से शुरू होगी सप्लाई, जलकल विभाग ने दी ये जानकारी
आगरा में पिछले चार दिन से नलों में पानी नहीं आया है. पानी की सप्लाई नहीं होने से आगरा के लोग बूंद—बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. देर रात उठकर नलों को चेक करते हैं लेकिन पानी नहीं आ रहा है. चार दिन से पानी के लिए परेशान आगरावासियों के लिए अब जलकल विभाग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि कब से पानी की सप्लाई शुरू होगी.
सचिव, प्रबन्धक जलकल विभाग ने बताया कि पालडा (बुलन्दशहर) स्थित अपर गंगा कैनाल पर उप्र सिचाई विभाग का गेट क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण उप्र जल निगम द्वारा पालडा प्लान्ट से पेयजलापूर्ति सुचारू न होने पर विगत कई दिनों से शहर में पेयजलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हुई है. इसके लिये लगातार जलकल विभाग, आगरा द्वारा क्षेत्रों से मांग के अनुरूप पेयजल टैंकर से पेयजलापूर्ति सुचारू किये जाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा पालडा (बुलन्दशहर) से पेयजलापूर्ति सुचारू किये जाने के लिए महाप्रबन्धक को भेजा गया, वहाँ पर सिचाई विभाग एवं उप्र जल निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क साधते हुये तत्काल क्षतिग्रस्त गेट को अपर गंगा कैनाल नदी पर स्थापित कराया गया, जिसमें कुछ खामियों के कारण कम-दबाव पर पेयजल उपलब्ध होने की स्थिति में शहर को जलापूर्ति आशिंक दबाव पर की जा रही है. उप्र जल निगम एवं सिचांई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से फिर से वार्तानुसार पेयजल आपूर्ति 22 सितंबर से सामान्य दबाव पर मिलने की संभावना है.