आगरालीक्स….आगरा में पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स ने जीते अपने मैच. सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए मैच
सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लीजेंड वर्ग में दो मैच खेले गये। पहले मैच में टॉस पीटर्स सुपरकिंग्स ने जीता और लॉरेंस यूनाइटेड को बल्लेबाज़ी के लिये आमंत्रित किया। निर्धारित 20 ओवर में लॉरेंस यूनाइटेड ने 9 विकेट खोकर 114 रन बनाये। डॉ. सौरभ शर्मा ने 34 और सागर भटनागर ने 36 रन का योगदान दिया। पीटर्स सुपरकिंग्स चंदन कालरा और अनमोल असीजा ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में खेलते हुए पीटर्स सुपरकिंग्स ने 17.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। चंदन कालरा ने 26 और राकेश विज ने 22 रन बनाये। लॉरेंस यूनाइटेड के गौरव टंडन और अरुण ने 2-2 विकेट लिये । इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदन कालरा को रामानंद चौहान द्वारा दिया गया।
दूसरे मैच में टॉस पॉल्स टाइटन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाये। शशांक कौल ने 59 और डॉ. शुभम जैन ने 23 रन का योगदान दिया। जवाब में फ़्रांसिस एवेंजर 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया। सौरभ खन्ना ने 49 सुनील पराशर ने 20 और अर्पण भाटिया ने 29 रन नाबाद का योगदान दिया। पॉल्स टाइटन के डॉ. शुभम जैन ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अर्पण भाटिया को डॉ. हिमांशु यादव ने दिया।
इसे पूर्व मैच का उद्घाटन सैंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. पी. सिंह और सेंट पीटर्स कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा ने किया। अध्यक्षता काजिको इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक जय अग्रवाल ने की। संचालन डॉ. पराग गौतम ने किया। इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. राजीव फ़िलिप, अनमोल कोहली, अंकुर सिंह, मुकेश आसवानी, मुनीश गुप्ता, हर्ष महाजन, डॉ. विक्रम अग्रवाल, नवीन गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंपायर शुभम सिंह व भुवनेश चौधरी रहे। स्कोरिंग रोहित सिंह और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की।