आगरालीक्स…आगरा के दस पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की बिक्री बंद. थोक रेट पर 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का असर….
यूक्रेन में चल रहे युद्ध के संकट का असर अब धीरे—धीरे दिखाई देने लगा है. डीजल के थोक रेट पर 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का असर आगरा के पेट्रोल पंप पर दिखाई देने लगा है. आगरा के 10 पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल का स्टॉक खत्म हो गया है ऐसे में इन पेट्रोल पंप पर सप्लाई बंद कर दी गई है. ये सभी पेट्रोल पंप रिलायंस कंपनी के हैं.
इस संंबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रोल—डीजल यूनिट के डीलर उमेश जैन ने बताया कि आगरा में रिलायंस कंपनी के करीब सात पेट्रोल पंप हैं, ये छलेसर, एत्मादपुर, किरावली, फतेहपुर सीकरी, खंदौली नंदलालपुर, ग्वालियर रोड ओर रहपुरा जाट में हैं. यहां पर पिछले दो से तीन दिन से आपूर्ति प्रभावित हो रही है.आगरा ही नहीं बल्कि देशभर के रिलायंस कंपनी के पंपों पर यही स्थिति है. थोक में 25 रुपये प्रति लीटर डीजल के रेट बढ़ने से सप्लाई प्रभावित हुई है.