आगरालीक्स…हिंदुस्तान कैंपस में हुआ प्लेसमेंट. जानी मानी कंपनी फारआई टैक्नोलॉजी ने कॉलेज के 7 मेधावियों का किया चयन.
शारदा ग्रुप के हिन्दुस्तान कैंपस में प्लेसमेंट प्रक्रिया द्वारा देश की जानी-मानी कंपनी “फारआई टैक्नोलॉजी” ने बीटैक सीएस, के 7 मेधावी छात्रों जिनमें ‘हिमांशु सिंह सीएस, कुमारी भावना सीएस, दिव्यांशी सीएस, अनिकेत अग्रवाल सीएस, अरीबा खान सीएस, कौशल मौर्या सीएस एवं निखिल सिंह सीएस को सॉफ्टवयर डेवेलपमेंट के प्रोफाईल पर चयनित किया गया. इनको सालाना CTC: 5 LPA का पैकेज मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने 2 छात्रों – उदित उपाध्याय – आईटी एवं अपार श्रीवास्तव सीएस को “साईट रिलाईबिलीटी इंजी (एसडी) के प्रोफाइल पर शार्टलिस्ट किया है।
इन छात्रों का मैंनेजमेंट राउंड कंपनी द्वारा (वर्चुअल मोड) से किया गया तथा इसका फाइनल रिज़ल्ट जल्द ही आने की उम्मीद है। नये सत्र की शुरुआत में प्रमुख कंपनियों में देश की जानी-मानी कंपनियों डेल्टा एक्स”, सांई फ्यूचर, रिक्रूरुट सी.आर.एम. एफोर्ड मेडीकल टैक्नोलॉजी, मनीकरन पावर, भारती एयरटेल, इण्डिया मार्ट, “जारो एजूकेशन”, “हाईक एजूकेशन’, ‘बजाज फाइनेंस’, ‘ग्रेपसिटी टैक्नोलॉजी, एवं “प्लानेंट स्पार्क’, ‘प्रोलोफिक्स’ इत्यादि नामी कंपनियों ने बीटैक एवं एमबीए/बीबीए ब्रांच के छात्र/छात्राओं की चयन प्रक्रिया 2024 बैच के लिए की एवं चयन प्रक्रिया चयनित में छात्रों को CTC – 10 LPA से 3.5 LPA तक का पैकेज ऑफर किया गया। प्लेसमेंट सत्र के मध्य, मार्च 2024 तक शारदा ग्रुप में अब तक 200 (+) कंपनीज़ की चयन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को विभिन्न प्रोफाइल पे चयनित किया है।
“फारआई” एक लो–कोड, इंटेलिजेंट डिलीवरी मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म हैं, जो सभी के लिए डिलीवरी अनुभव को बेहतर बनाता है। उनका काम कोड/नो-कोड प्लेटफॉर्म शिपर्स और कैरियर्स को कम लागत और उच्च ग्राहक अनुभव पर डिलीवरी करने में मदद करता है । गार्टनर का उल्लेख है कि 20 प्लस के साथ फारआई इस ग्राहक –केंद्रित युग में जीतने के लिए 30 से अधिक देषों में 150 से अधिक उद्यमों को सशक्त बना रहा है जिसमें असाधारण वितरण, अनुभव और कुशलन संचालन शामिल है। ‘फारआई’ एक प्रोद्योगिकी प्लेटफार्म है जो लॉजिस्टिक प्रक्रिया स्वचालन करता है। बुद्धिमान अनुकूलन और पूर्वानुमान प्रदान करता है। वे आपको उच्च लाभप्रदता के साथ समय पर डिलीवरी प्राप्त करने में मदद करते हैं। फारआई में हम में से प्रत्येक उन समाधानों को खोजने के लिए समर्पित जो लॉजिस्टिक्स और परिवहन की सबसे जटिल समस्याओं का उत्तर विविधता, सहयोग, ग्राहक प्रथम, पर्यावरण-वे अपनी शक्ति के माध्यम से हर किसी के जीवन को बेहतर बनाने के मिषन पर हैं। उनका दृढ़ विश्वास है कि बड़े उद्यमों से लेकर अंतिम उपभोक्ताओं तक हर कोई लॉजिस्टिक्स चलाने से लाभान्वित हो सकता है.
सीएस, आईटी, एमसीए ब्रांच के हैड ऑफ डिपार्टमेंट्स ने चयन प्रक्रिया के दौरान छात्र-छात्राओं को कंपनी की कार्यषैली एवं टैक्निकल पहलुओं के बारे में बताया है। प्लेसमेंट विभाग की टीम द्वारा चयनित हुये छात्रों को तहे दिल से बधाई दी गई और साथ ही प्लेसमेंट टीम द्वारा वर्चुअल कैंपस चयन प्रक्रिया को अपनाने के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर, शारदा ग्रुप के वाईस चेयरमैन, वाई के गुप्ता, कार्यकारी उपाध्याक्ष वीके शर्मा ने भी छात्रों की इस अद्भुत सफलता पर उनकी प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की भी कामना की.