आगरालीक्स…आगरा में महिला अपने मकान में पैसे लेकर करा रही थी जुआ. मकान में लग रही थी हार—जीत की बाजी. पुलिस ने पकड़े पांच जुआरी. एक लाख से अधिक कैश पुलिस ने किया जब्त…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपरालधयों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में थाना सिकंदरा पुलिस को थाना क्षेत्र में चैकिंग व गश्त के दौरान मुखबिर से सेक्टर 11 में डौली चेतवानी द्वारा एक मकान में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ करवाने की सूचना मिली. पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर सेक्टर 11 में डौली चेतवानी द्वारा जुआ कराए जा रहे मकान में दबिश दी गई.
पुलिस ने मकान के अंदर से पांच जुआरियों को धर दबोचा. इनके कब्जे से पुलिस ने एक लाख 12 हजार 635 रुपये कैश व 52 ताश के पत्ते बरामद किए. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि डौली चेतवानी हमें पहले से जानती है. डौली हमसे रुपये लेकर जुआ करवाती है तथा पलिस को देखकर मौके से भाग गई हे.
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम
- देवराज पुत्र अशोक वरण निवासी बोम्बे बाजार, बोदला थाना जगदीशपुरा, आगरा
- शाविर पुत्र शोकत अली निवासी किशोरपुरा थाना जगदीशपुरा आगरा
- सूर्यकुमार कुशवाह पुत्र अतर सिंह निवासी बिचपुरी रोड थाना जगदीशपुरा आगरा
- प्रदीप पत्रु शीतल प्रसाद गुप्ता निवासी ग्वालियर रोड़, बुन्दू कटरा थाना सदर आगरा
- लालचन्द्र पुत्र स्व. तुलाराम निवासी मोती कटरा थाना एमएमगेट आगरा
फरार आरोपी
- डौली चेतवानी पत्नी प्रकाशचन्द्र निवासी सैक्टर.11 आवास विकास थाना सिकंदरा जनपद आगरा