Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Agra News: Police arrested four accused of stealing car by cheating…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पहले कार को बेंगुलरु पहुंचाने के लिए मोटी रकम हड़पी और फिर बाद में कार भी नहीं दी…पुलिस ने चार शातिर पकड़े
आगरा की थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को पकड़ा है जिन्होंने धोखाधड़ी करके एक व्यक्ति की कार ही हड़प ली. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलस ने चारों को अरेस्ट कर लिया है और इनके पास से तीन कारें, मोबाइल आदि कई सामान बरामद किया है.
ये है मामला
कानपुर में बॉबी सिंह पुत्र भीम सिंह रहते हैं. बॉबी आईडी कंपनी मैप कानपुर में जॉब करते हैं. हाल ही में उनका ट्रांसफर बेंगुलरु कर्नाटक के लिए हो गया था. इस पर बॉबी ने अपनी कार को बेंगलुरु पहुंचाने के लिए आनलाइन सर्विस सर्च की जिसमें आरआर पार्कर्स एंड मूवर की वेबसाइट मिली. इन्होंने यहां फार्म भरकर अप्लाई कर दिया. फार्म भरने के दो दिन बाद कंपनी से फोन आया और गाड़ी को बेंगलुरु छोड़ने के लिए 16 हजार 600 रुपये मांगे गए. इस पर बॉबी राजी हो गए. कंपनी ने गाड़ी को 21 जून से 27 जून तक बेंगलुरु छोड़ने की बात कही. इसके बाद राहुल और इम्तियाज नाम के दो कम्रचारी गाड़ी को बॉबी से लेकर चले गए.
आरोप है कि कुछ दिन बाद ही बॉबी पर फोन आया और जीएसटी और इंश्योरेंस के नाम पर 40 हजार रुपये और मांगे गए. जब बॉबी ने रुपये देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने गाड़ी गायब करने की धमकी दी. इस संबंध में बॉबी ने थाना ट्रांसयमुना में राहुल और इम्तियाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज का दिया. आगरा पुलिस ने जांच की तो दोनों आरोपियों को शाहदरा चुंगी से अरेस्ट कर लिया. इम्तियाज और राहुल के साथ इनके दो साथी रिहान और इमरान को भी अरेस्ट किया गया है.
पुलिस ने इनके पास से 18 आरके पैकर्स एंड मूर्वस के प्रपत्र, तीन कार, 5 मोबाइल, 4 प्लास्टिक के डिब्बे, आदि सामान बरामद किया है.