आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने पकड़ा बड़ा गैंग. 12 पिस्टल और तमंचे के साथ 212 जिंदा कारतूस मिले. गैंग के 6 सदस्य दबोचे. आगरा से अन्य जिलों व राज्यों में करते थे हथियारों की सप्लाई…
आगरा की थाना सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आगरा से अन्य जिलों व राज्यों में अवैध रूप से हथियारों व कारतूसों की सप्लाई करने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने इस गैंग के छह बदमाशों को अरेस्ट किया है जिनके पास से 12 हथियार और 212 जिंदा कारतूस मिले हैं.
तीन आगरा से पकड़े तो तीन फिरोजाबाद से
थाना सदर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि सदर बाजार में अवैध असलाहों की खरीदफरोख्त करने वाले बदमाश हैं. इस सूचना पर पुलिस ने सदर से 03 अभियुक्तों आदिल, अमजद व शुभम को नैना ब्राहम्ण को जाने वाले रास्ते पर ग्राउण्ड़ से गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ. तीनों से पूछताछ पर इनके तीन अन्य साथी भी फिरोजाबाद से पकड़े गए हैं. फिरोजाबाद से अभियुक्त कासिम उर्फ रोबिन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, कासिम की निशादेही पर आसिफ इकबाल को उसके घर से तथा शैलेन्द्र गुप्ता को अभियुक्त आसिफ इकबाल की निशादेही के आधार पर घर से पकड़ा गया.
भारी मात्रा में असलाह बरामद
पुलिस को इनके पास से 05 पिस्टल 0.32 बोर, 03 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 तमंचा 0.32 बोर व 150 कारतस जिंदा 0.32 बोर पिस्टल के, 52 कारतूस 0.32 बोर रिवाल्वर के, 10 जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 मैग्जीन पिस्टल की, 01 लाइसेंसी राइफल .315 बोर, 01 लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर, 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई.
पूछताछ में ये बताया
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त आदिल, अमजद व अभियुक्त शुभम ने बताया कि वह तीनों जनपद फिरोजाबाद से अवैध असलाह लेकर आते है और जनपद आगरा में मुनाफा कमाने के लिए बेचते है इस काम में उनका सहयोग जनपद फिरोजाबाद निवासी गिरफ्तार अभियुक्त कासिम उर्फ रोबिन, आसिफ इकबाल, व शैलेन्द्र गुप्ता करते है, जो उन्हें जनपद फिरोजाबाद में अवैध असलाह उपलब्ध कराते है। उपरोक्त अभियुक्तो ने बताया कि वह लगभग रूपये 30,000/- में अवैध पिस्टल बेचते देते है।
पकड़े गए बदमाश
आदिल पुत्र मो0 शहीद निवासी- मो0 कदीमगंज थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।
अमजद पुत्र असमत हुसैन निवासी मक्का कालोनी थाना रामगढ़, फिरोजाबाद ।
शुभम शर्मा उर्फ शुभम पंडित पुत्र कमल शर्मा निवासी- माईधान बेगमदौड़ी ढुलियागंज थाना कोतवाली, आगरा ।
कासिम उर्फ रोबिन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी- नाले की पुलिया तेली वाली गली थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद।
आसिफ इकबाल पुत्र इकबाल अजिम निवासी मौहल्ला घुसैबी राइट वे स्कूल के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
शैलेन्द्र गुप्ता पुत्र नत्थू लाल निवासी- हुण्डा वाला बाग गली थाना दक्षिण कोतवाली, फिरोजाबाद।