Agra News: Police caught 802 boxes of English liquor being smuggled…#agranews
आगरालीक्स…आगरा रीजन में पकड़ी गई 802 पेटी अंग्रेजी शराब. यहां कीमत 72 लाख और सौदा हुआ 1.80 करोड़ का…छह चक्का ट्रक से ले जाई जा रही थी शराब
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एसओजी और यूपी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ने के साथ ही 802 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह शराब चंडीगढ़ से तस्करी कर बिहार ले जा जाई जा रही थी. माफिया ने 802 पेटी शराब की का सौंदा 1.80 करोड़ रुपये में तय किया था जबकि प्रदेश में इस शराब की कीमत 72 लाख रुपये आंकी गई है.
लोकसभा चुनाव से पहले अवैध शराब को लेकर अभियान जारी है. इसी के तहत पुलिस और एसओजी ने चंडीगढ़ से छह चक्का ट्रक के जरिए बिहार पहुंचाई जा रही 802 पेटी शराब को पकड़ा है. यह शराब अलग—अलग ब्रांड की हैं. पुलिस ने इस शराब को नवाब डिग्री कॉलेज के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा. पुलिस ने एक आरोपी बलवान उर्फ बल्लू निवासी बहादुरगढ़ दहतौरा को अरेस्ट किया है.
पुलिस के अनुसार शराब माफिलया जितेंद्र सैनी निवासी अलवर राजस्था ने पुलिस को चकमा देने के लिए स्पेयर पाटर्स के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे. माफिया ने चालक बलवान को एक मोबाइल भी दिया था जिसके जरिए रूट बताया जा रहा था. पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.