आगरालीक्स…आगरा में फर्जी बैनामा कर बिका हुआ प्लॉट दोबारा बेचा. महिला से 5 लाख रुपये ले लिए….पुलिस ने गैंग के चार शातिर दबोचे
आगरा में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बिका हुआ प्लॉट महिला को पांच लाख में बेचने के आरोपी चार शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
19 जनवरी को महिला ने थाना सदर में रविन्द्र उर्फ रवि, केतन सिंह, शिवा व कपूर चन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. चारों ने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिके हुए प्लाट को महिला को पुनःबिक्री कर उससे 5,00,000/- रुपये ले लिए. हकीकत जानने के बाद महिला ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो इन्होंने वापस नहीं किए. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
थाना सदर बाजार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें विवेचना में 02 अभियुक्तों आकाश व ज्वाला सिंह का नाम भी प्रकाश में आया. थाना सदर बाजार पर गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त अभियुक्त रविन्द्र को उसके घर से व अभियुक्त ज्वाला, आकाश व कपूर को डेयरी फार्म वाले ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्तों के कब्जे से 01 लैपटॉप बरामद हुआ. बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-62(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
- रविन्द्र उर्फ रवि पुर कैलाशी निवासी गुम्मट, तख्त पहलवान देवरी रोड थाना सदर बाजार आगरा।
- आकाश पुत्र प्रदीप निवासी गुम्मट तख्त पहलवान थाना सदर बाजार, आगरा ।
- ज्वाला सिंह पुत्र मानिक चन्द्र निवासी कौलक्खा थाना ताजगंज, आगरा।
- कपूर चन्द्र पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी शारदा बिहार बोदला बिचपुरी रोड, आगरा ।
वांछित अभियुक्तों का विवरण:-
- केतन सिंह निवासी गुम्मट देवरी रोड थाना सदर बाजार, आगरा ।
- शिवा पुत्र कपूर चन्द्र निवासी गुम्मट देवरी रोड थाना सदर बाजार, आगरा