आगरालीक्स..हे भगवान! हे प्रभु….आगरा में बम रखकर दहशत फैलाने वाला तो दिलजला प्रेमी निकला. हैरान रह जाएंगे इसने बम बनाने का तरीका यहां से सीखा
आगरा के वायु विहार में पेट्रोल पंप के पास बम रखकर दहशत फैलाने वाले को पकड़ लिया गया है. बड़ी और हैरानी वाली बात तो ये है कि बम रखकर दहशत फैलाने वाला एक 44 साल का दिलजला प्रेमी निकला. एक तरफा प्रेम करता था. प्रेम में नाकाम होने पर उसने इस हरकत को अंजाम दिया था. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि इसने बाकायदा बम बनाया था. बम बनाने का तरीका जब इसने पुलिस को बताया तो पुलिस भी एकबारगी चौंक गई.
पहले पढ़ें पूरा मामला
आगरा के फतेहपुर सीकरी रोड स्थित वायु विहार में आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के पास एक बॉक्स में कुछ संदिग्ध चीज रखी हुई है और उसमें से धुआं निकल रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बम की आशंका निकली. इस पर बम डिस्पोजल स्कॉवयड को बुलाया गया. बम होने की पूरी जानकारी होते ही आसपास के घरों को खाली करा लिया गया और दोनों तरफ के रोड को भी बंद करा दिया गया. यही नहीं पास में स्थित पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिया गया. बीडीएस ने करीब एक घंटे जांच के बाद बम को डिफ्यूज कर दिया फिर उसे कब्जे में लेकर शहर से बाहर ले गए. यहां जो बम रखा गया था वो लो डेंसिटी वाला था लेकिन इस बम को किसने रखा इसकी जांच की जा रही थी.
एकतरफा प्रेम में असफल प्रेमी ने रखा था बम
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसके आधार पर पुलिस ने ग्या प्रसाद नाम के एक व्यक्ति को अरेस्ट किया. पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि बम उसी ने रखा था दरअसल बम रखने वाला ग्या प्रसाद खोख संचालक के परिवार की किसी महिला को पसंद करता था लेकिन असफल होने पर वह दिलजला हो गया. ग्या प्रसाद एक मार्बल कारखाने में काम करता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने बम बनाने का तरीका यू ट्यूब से सीखा. इसी के तहत उसने गंधक और पोटाश मिलाकर बम तैयार किया था. पुलिस अभी आरोपी से और पूछताछ कर रही है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.