Agra News: Police found the body of the missing software engineer of Agra…#agranews
आगरालीक्स…दुखद. आगरा के लापता साफ्टवेयर इंजीनियर का शव पुलिस को मिला. तीन दिन पहले एटा में लावारिस खड़ी मिली थी इंजीनियर की कार….तब से ही थी तलाश
आगरा के गुरु गोविंद नगर में रहने वाले और चार दिन से लापता 31 वर्षीय साफ्टवेयर इंजीनियर अंचल कुमार तिवारी का शव पुलिस को हजारा नहर में मिला है. एटा में अंचल की कार जावड़ा नहर पुल के पास पटरी पर लावारिस हालत में बीते मंगलवार को मिली थी, तब से ही इंजीनियर की तलाश नहर में की जा रही थी. अब उसका शव फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के गांव झाल गोपालपुर स्थित हजारा नहर में मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, और परिवार के अनुसार अंचल आर्थिक स्थिति से भी तंग चल रहे थे. संभावना जताई जा रही है कि नहर में छलांग लगाकर उन्होंने आत्महत्या की है. एटा पलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

ये है पूरा मामला
एटा के थाना कोतवाली देहात स्थित जाबड़ा चौकी के पास हजारा नहर की पटरी पर सोमवार से एक कार खड़ी हुई थी. मंगलवार तक जब यह कार लावारिस हालत में खड़ी रही तो शाम को इसकी सूचना युवक पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशा तोड़कर कार के अंदर देखा तो उसमें लैपटॉप बैग, मोबाइल फोन, पेन कार्ड, आधार कार्ड और पर्स मिला. इनसे पता चला कि यह कार अंचल तिवारी की है और वह आगरा के गोविंद सिंह नगर का रहने वाला है. अंचल साफ्टवेयर इंजीनियर थे
कार मिलने के बाद युवक के चाचा ने कोतवाली देहात पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी. पुलिस तभी से अंचल तिवारी की तलाश नहर में कर रही थी. परिजनों ने बताया था कि वह 4 दिसंबर को घर से निकले थे लेकिन फिर वापस नहंी आए.