In the bullion market, gold is close to 54 thousand and silver beyond 66 thousand rupees, the futures market is more expensive
आगरालीक्स….मैरिज सीजन में इस बार सोने और चांदी की कीमतों ने तेज रफ्तार पकड़ी हुई है। अंतिम कारोबारी दिन भी रेट बढ़े। जानें आज के रेट।

मैरिज सीजन में तेजी के साथ हुई शुरुआत
सर्राफा बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस की शुरुआत सोने और चांदी की कीमतों में उछाल के साथ शुरू हुई। सर्राफा बाजार में 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 53,914 रुपये का हो गया है। इसमें 134 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 66,315 पर पहुंच गई है।चांदी की कीमतों में 957 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
वायदा बाजार में सोना 54 के पार तो चांदी 67 हजार के पार
वायदा बाजार में सोने और चांदी कीमतों में और ज्यादा उछाल आया है। दस ग्राम सोना 54,084 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि चांदी की कीमतें उछलकर 67,067 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। वायदा बाजार में तेजी के चलते सुस्ती का माहौल भी चल रहा है।
ज्वैलरी के 9-12-2022 के रेट
फाइन गोल्ड 999 5391 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 6252 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4798 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4367 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3477 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।