Agra News: Police kept an eye on anti-social elements in crowded markets…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में त्योहार पर बाजारों में भीड़ तो पुलिस की भी असमाजिक तत्वों पर तिरछी नजर. सुरक्षा व्यवस्था हुई और कड़ी.
आगरा में त्योहार पर बाजारों में भीड़ है. आज धनतरेस को शहर के लगभग सभी बाजारों में खररीददारों की भीड़ दोपहर से देर रात तक दिखाई दी लेकिन इसके बावजूद पुलिस भी सतर्क नजर आई. घने बाजारों में पुलिस की नजर असामाजिक तत्वों पर लगी रही. इसके अलावा बेरिकेडिंग लगाकर बड़े वाहनों को बाजारेां के अंदर नहीं जाने दिया गया. शाम के समय पुलिस ज्यादा एक्टिव दिखाई दी. शहरक े सिंधी बाजार, रावतपाड़ा, सुभाष बाजार, सदर, न्यू आगरा, कमला नगर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली.

हर दिन कर रही पुलिस गश्त
इसके अलावा पुलिस हर दिन बाजारों में गश्त भी कर रही है. सभी थाना क्षेत्र की पुलिस अपने—अपने क्षेत्रों में रात को गश्त पर निकल रहे हैं. इस दौरान बाजार में लगे जाम को भी खुलावाया जा रहा है और लोगों को सावधानीपूर्वक खरीददारी करने को कहा जा रहा है.