आगरालीक्स…आगरा में जलती चिता से पुलिस ने निकाला विवाहिता का शव. पुलिस को देख भागे ससुराली. दो साल पहले हुई थी शादी, ये लगा आरोप
आगरा में पुलिस ने जलती चिता से एक विवाहिता का अधजला शव निकाला है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस को देख विवाहिता के ससुराली मौके से भाग निकले. मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है.
यहां की है घटना
घटना थाना कागारौल् की ग्राम पंचायत अकोला के मजरा नगला परमाल की है. शुक्रवार सुबह यहां एक विवाहिता की मौत हो गई. इसके बाद ससुराली अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए और बिना मायके वालों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इधर थोड़ी देर बाद ही मायके वाले पुलिस को लेकर यहां पहुंच गए. पुलिस को देख ससुराली वहां से भाग निकले. इस पर पुलिस ने जलती चिता से विवाहिता के शव को निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दो साल पहले हुई थी शादी
विवाहिता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ममतेश की शादी 4 दिसंबर 2022 को नगला परमाल के रहने वाले चंद्रवीर चाहर उर्फ चंदू के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बात से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन ससुराली लगातार दहेज के लिए बेटी को परेशान करते रहे. विवाहिता के पिता ने ससुरालियों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.