आगरालीक्स…आगरा में ठंडी ही नहीं जहरीली भी हुई हवा, एयर क्वालिटी चार एरिया में मॉडरेट तो दो में खराब, चिंता बढ़ी
आगरा में एक ओर जहां ठंड बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर हवा भी जहरीली होने लगी है। सीपीबीसी के अनुसार आगरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर अधिकांश इलाकों में 100 तो दो इलाकों में 200 के पार चला गया है। इससे एक बार फिर शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है।
बीती रात एक से दो बजे के आगरा का वायु गुणवत्ता कल रात के मुताबिक बढ़ा हुआ था। रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि जहां इसी समय एक्यूआई 121 था वहीं सोमवार और मंगलवार की रात यह 168 पहुंच गया। वहीं कुल छह में से चार स्टेशनों पर एयर क्वालिटी मॉडरेट तो दो में खराब स्थिति में दर्ज की गई।
रात एक से दो बजे के बीच अलग—अलग एरिया का एक्यूआई
आवास—विकास कॉलोनी — 213
संजय प्लेस — 211
शाहजहां गार्डन— 168
रोहता — 158
शास्त्रीपुरम — 139
मनोहरपुर — 117