Agra News: Preparations for Basantotsav begin in Dayalbagh, events will be held from January 24 to 26…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दयालबाग में 24 जनवरी से बसंतोत्सव. बेबी शो, खेलकूद, जिमनास्टिक प्रतियोगिताएं होंगी. फूलों से सजेगा दयालबाग. रात को आकर्षक होगी रोशनी
बसंत का आगमन होने वाला है आगरा के दयालबाग में इसके आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. दयालबाग में हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया जाएगा. तीन दिन तक दयालबाग में बसंत की बहार छाई रहेगी. 24 से 26 जनवरी तक दयालबाग दिन में जहां फूलों से सजाया जाएगा तो वहीं रात को आकर्षक विद्युत सज्जा से इसकी सजावट की जाएगी.

ये है पूरा
24.01.2023 बेबी शो फाइनल सुबह पांच बजे खेतों पर
24.01.2023 खेलकूद प्रतियोगिता दोपहर 2ः30 बजे प्रेम नगर गेट पर
25.01.2023 जिमनास्टिक्स दोपहर 2ः30 बजे प्रेम नगर गेट
26.01.2023 विद्युत सज्जा एवं सजावट सायं 6ः30 बजे प्रेम नगर में