Agra Crime News: Attempted loot at another jeweler’s place in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शनिवार को ज्वैलरी शोरूमों पर एक नहीं दो वारदातें. नकली पिस्टल लेकर ग्राहक बनकर आया बदमाश. दुकानदार ने जैसे ही चेन दिखाई…
आगरा में शनिवार को लोहामंडी में ज्वैलरी शोरूम पर हुई लूट की वारदात के आसपास के समय ही दहतोरा में भी एक बदमाश ने ज्वैलरी की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहा. यहां स्थित सराफ की दुकान पर एक युवक कस्टमर बनकर आया और चेन छीनकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन दुकानदार ने चेन नहीं छोड़ी जिस पर युवक भाग गया लेकिन भागते समय उसकी पिस्टल वहीं गिर गई जो कि नकली निकली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
सिकंदरा बोदला रोड पर सूर्या ज्वेलर्स नाम से लाल मस्जिद के पास दुकान है. शनिवार दोपहर दुकानदार ग्राहकों को आभूषण दिखा रहा था कि उसी समय एक युवक मुंह पर मास्क लगाकर ग्राहक बनकर यहां आया और उसने दुकानदार से चेन दिखाने के लिए कहा. इस पर दुकानदार ने उसे चेन दिखाई लेकिन बातचीत के दौरान ही अचानक से युवक दुकानदार के हाथ से चेन छीनकर भागने लगा. लेकिन दुकानदार ने चेन नहीं छोड़ी और बदमाश को पकडने की कोशिश की लेकिन हाथापाई के दौरान बदमाश वहां से भाग निकला लेकिन उसकी पिस्टल वहीं पर गिर गई. मालूम करने पर पिस्टल नकली निकली. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकानदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है.
