आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में एग्जाम खत्म, नये सेशन की तैयारी. टेंशन में आने लगे पेरेंट. फीस भी बढ़ेगी और किताबें—कॉपियां के रेट आसमान पर
आगरा के लगभग सभी सीबीएसई और आईसीएसई के एग्जाम खत्म हो गए हैं और अभी से स्कूलों में नये सेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नये सेशन में एक ओर जहां पेरेंट्स अपने बच्चों के एडमिशन के लिए अभी से अच्छे स्कूलों की तलाश में हैं तो वहीं नई क्लास में बच्चों की बढ़ने वाली फीस और महंगी किताब कॉपियों को लेकर तनाव में हैं.
8—10 हजार के बीच किताब कॉपियों का सेट
आगरा के स्कूलों में नई कक्षा में प्रवेश करने वाले बच्चों के किताब—कापियों का सेट 8 से 10 हजार के बीच मिल रहा है. कक्षा 1 के बच्चों का किताबों का सेट भी 5 से 6 हजार के बीच है. स्कूलों की ओर से अपने ही बुक सेलर के पास पेरेंट्स को नये सेशन की किताब कॉपियों की खरीदारी के लिए भेजा जा रहा है. वहां भी पेरेंट्स को पूरा सेट दिया जा रहा है. अगर कोई सेट में से कापियां कम चाहता है तो मना कर दिया जा रहा है.
10 प्रतिशत बढ़ सकती है फीस
नये सेशन 2025—26 के लिए स्कूलों में 10 प्रतिशत फीस की बढ़ोतरी अधिकतर स्कूलों में की जा रही है. कहीं—कहीं तो यह वृद्धि 15 से 20 प्रतिशत के बीच भी बताई गई है.