आगरालीक्स…आगरा पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन मोदी.
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की पत्नी रिटायर्ड शिक्षिका जशोदा बेन मोदी गुरुवार को आगरा पहुंचीं. वे बालाजी महाराज के दर्शन करने के बाद यहां आगरा आईं. यहां वे दयालबाग के टैगोर नगर में भाजपा नेत्री मंजू सिंह राठौर के आवास पर पहुंचीं. यहां उनका स्वागत किया गया. उनके बारे में पता लगते ही आसपास के लोग भी आ गए. कुछ समय बाद वे यहां से गुजरात के लिए चली जाएंगी.
जशोदाबेन मोदी एक रिटायर्ड शिक्षिका और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी हैं. जशोदाबेन ने हमेशा अपना परिचय नरेंद्र मोदी की पत्नी के रूप में दिया है. उन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण की और शिक्षिका के रूप में अपना जीवन चुना.