आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित मंदिर में ईरान की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ने नमाज पढ़ी, पत्नी और बेटी बाहर खड़ी रहीं। पुलिस ने माफीनामा लेकर छोड़ा।
ताजमहल देखने के लिए रविवार को ईरान की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अपनी पत्नी और बेटी के साथ आए थे। ताजमहल घूमने के बाद वे बाहर आए, उसी दौरान नमाज का समय हो गया। ताजमहल पूर्वी गेट के पास नमाज पढ़ने के लिए साफ जगह देखने लगे, उन्हें साफ जगह दिखाई नहीं दी। कुछ ही दूरी पर मंदिर में साफ जगह देखकर ईरानी पर्यटक नमाज पढ़ने लगे, उनकी पत्नी और बेटी मंदिर के बाहर खड़ी हो गईं। मंदिर में नमाज पढ़ने पर स्थानीय लोग आ गए और विरोध किया। ( Agra News : Professor from Iran University offered namaz in the temple located near the eastern gate of Taj Mahal in Agra)
ईरानी प्रोफेसर ने मांगी माफी
पुलिस भी आ गई, ईरानी पर्यटक को परिवार सहित एसीपी ताज सुरक्षा के आफिस में ले गई। ईरानी पर्यटक ने पूछताछ में बताया कि वह नमाज के लिए साफ जगह देख रहे थे, जिस जगह नमाज पढ़ी वह मंदिर है यह उन्हें नहीं पता था उन्होंने इसके लिए गलती मांगी। पुलिस ने लिखित माफीनामा लेकर छोड़ दिया।