Agra News : Thief stole bottle of expensive liquor from businessman’s house in Agra#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कारोबारी के घर में घुसा चोर, महंगी शराब की बोतल भी चोरी कर ले गया। सीसीटीवी से चोर की पहचान के चल रहे प्रयास।
आगरा के प्रतापनगर के रहने वाले गोपाल खंडेलवाल का इलेक्ट्रिकल्स का काम है। वे शुक्रवार को परिवार के साथ अपनी बहन के घर गुरुग्राम चले गए थे। रविवार को सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर के कमरे खुले हुए हैं और लाइट जल रही है। उन्होंने अपने परिचित को घर पर भेजा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और बेडरूम में सामान बिखरा पड़ा था। ( Agra News : Thief stole bottle of expensive liquor from businessman’s house in Agra#Agra)
सीसीटीवी में दिखाई दिया चोर
रविवार को वे घर आ गए। कमरों के ताले टूटे हुए थे, बेडरूम में रखी शराब की बोतल और पीतल के गमला भी गायब था। इसके बाद सीसीटीवी चेक किया, एक चोर घर में सब्बल लेकर घुसता हुआ दिखाई दिया। सब्बल से ताले तोड़े, अपने साथ एक बोरा लाया था, कमरे और बेड रूम में घुसा और सामान बोरे में भरकर ले गया।