Agra News : Milk, Ghee, Mava sample fail in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में डिटरजेंट से दूध वनस्पति तेल से घी और मिल्क पाउडर से खोआ बन रहा है। एफएसडीए की जांच में खुला मामला, मिठाई विक्रेताओं के लिए सैंपल।
सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) शशांक त्रिपाठी के अनुसार, रविवार को भाई दूज पर कैला देवी स्वीट्स श्यामो, शमशाबाद रोड से खोया का एक नमूना, प्रधान स्वीट हाउस टेड़ी बगिया जलेसर रोड से छेना रसगुल्ला और बालूशाही का एक-एक नमूना सहित कृष्णा स्वीट्स खेरागढ़ से बर्फी का एक नमूना लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया।
इसके साथ ही राजभोग स्वीट्स शाहगंज, श्रीजी स्वीट्स शंकरपुर अलबतिया, अग्रवाल स्वीट्स विनय नगर बोदला, राजभोग मिष्ठान भंडार, चौ. पेड़ा भंडार किरावली, दयालु मिष्ठान भंडार बालूगंज, बघेल स्वीट्स किरावली, हरी मिष्ठान भंडार बोदला क्रॉसिंग, रिद्धिमा स्वीट्स एंड फास्ट फूड देहतोरा रोड का निरीक्षण किया। इसके अलावा ब्रजभोग मिष्ठान भंडार जयपुर हाउस, देवीराम स्वीट्स शमशाबाद रोड, बिहारी जी स्वीट्स हाउस फतेहाबाद रोड, भदौरिया स्वीट्स रुनकता का निरीक्षण किया। ( Agra News : Milk, Ghee, Mava sample fail in Agra #Agra)
दूध के सबसे ज्यादा नमूने फेल
जांच में सबसे ज्यादा नमूने दूध के फेल हुए हैं, 141 दूध के नमूने फेल हुए। इसमें ग्लूकोज, यूरिया, रिफाइंड और डिटरजेंट की मिलावट मिली है। इसके साथ ही खोआ में मिल्क पाउडर, स्टार्च, रिफाइंड, घी में वनस्पति तेल में एसेंस और बटर यलो कलर, पनीर में मिल्क पाउडर और रिफाइंड की मिलावट मिली है।