आगरालीक्स… आगरा में कैप्टन शुभम गुप्ता और डॉ. एचएस असोपा के नाम पर सड़कों के नाम रखे जाएंगे, सात फरवरी को नगर निगम के अधिवेशन में इस पर चर्चा होगी।
नगर निगम का अधिवेशन सात फरवरी को होगा। इसके लिए बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता और प्रख्यात सर्जन डॉ. एचएस असोपा के नाम से सड़क के नाम रखने का प्रस्ताव लगाया है। इसके साथ ही मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए भी प्रस्ताव लगाए गए हैं।
पार्षद गौरव शर्मा ने डॉ. एचएस असोपा और पार्षद आरती शर्मा ने कैप्टन शुभम गुप्ता का नाम रखने के लिए लगाए प्रस्ताव
राष्ट्रीय राजमार्ग से गैलाना जाने वाले रोड का नाम डॉ. एचएस असोपा रखने का प्रस्ताव
ताजनगरी फेज वन में बसई चौकी मोड़ पर बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता द्वार बनाने और फतेहाबाद रोड पर प्रतीक एन्क्लेव तक मार्ग का नाम कैप्टन शुभम गुप्ता रखने का प्रस्ताव।