Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Proposal to open Paliwal Park at night and to make food gallery…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में फूड गैलरी बनाई जाएगी. रात में भी पार्क को खोलने की योजना. अधिकारियों ने किया निरीक्षण
आगरा के पालीवाल पार्क को विकसित किए जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. शनिवार को अधिकारियों ने पार्क का भ्रमण किया जिनमें उनके साथ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी शामिल रहे. इस दौरान विधायक ने पालीवाल पार्क को विकसित कराकर रात में भी खोलने का प्रस्ताव दिया और यहां फूड गैलरी बनाए जाने के लिए भी कहा. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि रात में यहां लोग फैमिली के साथ घूमने आएं तो यहां फूड गैलरी बननी चाहिए. इस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को योजना को शीघ्र तैयार करने के लिए कहा.

विधायक के सुझाव पर जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी को भी सुबह 6 बजे से दस बजे तक और शाम को पांच बजे से रात 9 बजे तक जनता के लिए खोलने के लिए कहा. इस दौरान कमिश्नर ने नौका विहार स्थल, लक्ष्मण झूला और उसके पीछे के स्थान को गार्डन के रूप में विकसित करने के आदेश दिए. मंडलायुक्त ने नए कार्यों के अलावा पाथवे, सीट्स और मार्ग की मरम्मत व रात में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था तथा नौका विहार के तालाब के पानी को साफ रखने के साथ ही शौचालयों तथा लघु शंकालय बनाने के भी आदेश दिए.